प्रवासी सहभागी संगठन का विस्तार
प्रवासी भारतीय के एकजुटता से बनाये हुए संगठन प्रवासी सहभागी संगठन का विस्तार आज नेशनल यूथ पार्टी के प्रधान कार्यालय डाबरी मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आईपीएस श्रीमान विकास वैभव एवम छठ समन्वय मंच के संयोजक श्री मान रजनीश झा जी थे. संगठन के संयोजक के रूप मे अमोद कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष शाही, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सी. के. भट्ट ( आदित्य ) राष्ट्रीय महासचिव हरकेश सिंह, कोषाध्यक्ष – उमेश राय जबकि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी कृपा शंकर ठाकुर, राकेश सिंह एवम अंकुर अरोड़ा को दी गयी. संगठन के सचिव संतोष यादव सहित कई महिलाओ को भी पदाधिकारी जी जिम्मेदारी दी गई सभी सम्मानित पदाधिकारियो को श्री मान विकास वैभव एवम श्री मान रजनीश झा जी द्वारा अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया.


सभा को सम्बोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने कहा की विकसित बिहार के उद्देश्य के लिए बनाए गए बिहार डेवलोपमेन्ट समिट 2026 मे आप सभी का स्वागत हैँ आप सभी आये और शिक्षा, समता और उधमीता के जरिये विकसित विहार के निर्माण हेतू कार्यक्रम मे सहभागी बने.
कार्यक्रम की सम्बोधित करने मे लेट्स इंस्पायर बिहार के इन्द्रमोहन यादव, अमित सिंह, शशि कांत सिंह, आलोक कुमार, कुंदन कुमार, प्रमोद कुमार,आकाश कुमार थे वही छठ समन्वय मंच के रजनीश झा एवम कलीम शाह जबकि मंच संचालन का कार्य संयोजक अमोद कुमार एवं महासचिव हरकेश सिंह ने किया. संगठन की ओर से संतोष यादव, कृपा शंकर ठाकुर, अविनाश चन्द्र वत्स, नित्यानंद पाण्डेय, किरण चौधरी, किरण गुप्ता, कविता भद्रा, प्रियंका पाण्डेय सहित कई वक्ताओं की किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सी. के. भट्ट (आदित्य ) ने कहा की ये संगठन सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि उन हर राज्य जो अपनी अपनी सभ्यता संस्कृति, शिक्षा, स्वस्थ्य समस्या की आवाज उठने वाले के लिए सहयोगी की भूमिका अदा करेगा. अंत मे मुख्य अतिथि आईपीएस विकास जी को संगठन की प्रतीक चिन्ह देकर नव वर्ष की शुभकामनायें दी गई.
