7 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार करेंगे वीर शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण

झज्जर। जिले के गांव डावला में वीर शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार, 7 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे वीर शहीद कर्ण सिंह स्मारक स्थल पर होगा। कार्यक्रम की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है समारोह में हरियाणा सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, सिरसा की पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल तथा स्वामी डॉ. स्वदेश कबीर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शहीद कर्ण सिंह की वीरता और बलिदान को समर्पित होगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में पहुँचकर शहीद को नमन करने की अपील की है