0 Comments

साहित्य 24/कुँ० प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’

बेंगलुरु ( कर्नाटक) राष्ट्रीय कवि संगम, कर्नाटक शाखा के तत्वावधान में मार्च माह की मासिक गोष्ठी का रविवार 16 मार्च, 2025 को आयोजन हुआ ,गोष्ठी प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ हुई।
गोष्ठी का संयोजन अजय यादव ‘आवारा’ व कुँ० प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’ ने किया ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेश कुमार शर्मा जी ने भाग लिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ इकाई के महामंत्री अरविंद सोनी सम्मिलित हुए। गोष्ठी का संचालन सतमोला कवियों की चौपाल के मानद निदेशक कवि प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’ ने किया।
कवि गोष्ठी में सदस्य कवि कवयित्रियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत अपनी प्रतिनिधि रचनाएँ प्रस्तुत कीं , गोष्ठी में अजय यादव ‘आवारा’, महेश कुमार शर्मा, प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’, विनीता लवानियाँ, वीणा मेदिनी, ममता शाह, बृजेन्द्र मिश्रा, अरुणा राणा, अंजू भारती, श्रीलता सुरेश, रचना उनियाल और अरविंद सोनी ने काव्य पाठ किया।
गोष्ठी के अंत मे मुख्य अतिथि महेश कुमार शर्मा जी ने सफल गोष्ठी के आयोजन की बधाई दी और सभी का उत्साहवर्धन किया और प्रतिमाह आयोजित करने का आव्हान किया जिसको संयोजकगण ने स्वीकार किया और प्रतिमाह तीसरे रविवार को आयोजित करने का संकल्प लिया तत्पश्चात नववर्ष की मंगलकामनाओं के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।

कुँ० प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’
बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts