प्रहरी मंच भारत

की दिल्ली इकाई द्वारा एक काव्य-गोष्ठी १४/१२/२५ को सॉलिटेयर होटल, लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन दिल्ली में आदरणीय नाज़ सर के सानिन्ध्य में आयोजित की गई।
प्रहरी मंच भारत
की दिल्ली इकाई द्वारा एक काव्य-गोष्ठी १४/१२/२५ को सॉलिटेयर होटल, लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन दिल्ली में आदरणीय नाज़ सर के सानिन्ध्य में आयोजित की गई।
इसमें दिल्ली के रहने वाले प्रहरी कलमकारों ने अपनी विविध प्रस्तुतियों के द्वारा सतरंगी रंग बिखेरे।
भारतीय सनातन धर्म का पालन करते हुए चंदन रोली के तिलक से सभी के भाल सजाकर, अक्षत वर्षा कर उनके सुखद जीवन की कामना करते हुए दिल्ली इकाई सचिव श्रीमती सीमा पटेल जी ने सभी का स्वागत किया।
मात शारदे का पूजन करके दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात मधुर वंदना से उनका आह्वान किया गया।
वंदना का सौभाग्य मधुर कंठी श्रीमती मीनाक्षी भसीन जी के द्वारा संपन्न किया गया।
गोष्ठी अध्यक्ष आयोजन के रूप में दिल्ली इकाई अध्यक्ष आदरणीया पूनम तिवारी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ ममता झा “रुद्रांशी” मंचासीन रहे।
मंच संचालन की महती भूमिका में प्रिय सखी आ. कुसुम लता कुसुम जी और अनुज घनश्याम संगम जी एकदम खरे रहे।
गोष्ठी संयोजक इंस्पेक्टर मनोज मुद्गल जी ने आयोजन हेतु सुंदर स्थान के साथ सुस्वादु पारंपरिक भोजन और मिष्ठान का भरपूर प्रबंध किया।

इंस्पेक्टर रमेश सहरियार जी ने सभी के छायाचित्र और videoवीडियो पूरे मनोयोग से बना कर उपलब्ध करवाया।
व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में दिल्ली इकाई के महासचिव श्री मुकेश शर्मा अनमोल का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
गोष्ठी के मुख्य आकर्षण रहे सभी आमंत्रित सदस्यों ने
अपनी स्वरचित रचनाओं द्वारा सभी को मुग्ध किया।
राष्ट्रगान के साथ ही वंदे मातरम् के जयघोष के साथ फिर जल्दी ही मिलने के बात कह भोजन हेतु आमंत्रित किया गया और तदुपरांत गोष्ठी समाप्त हुई।

