जोश, अनुशासन और प्रतिभा का उत्सव: एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
जोश, अनुशासन और प्रतिभा का उत्सव: एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश।
नाथनगर क्षेत्र स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य, उत्साहपूर्ण एवं रंगारंग शुभारंभ हुआ। पूरे परिसर में खिलाड़ियों का जोश, अनुशासन और खेल भावना देखते ही बन रही थी।

कार्यक्रम का उद्घाटन खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं खेल ध्वज फहराकर किया।
उद्घाटन समारोह में एकेडमी के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी, राजन एकेडमी बस्ती की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला होते हैं। खेलों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है और ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
विद्यालय के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि एसआर इंटरनेशनल एकेडमी का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से सक्षम बनाना है। खेलकूद से बच्चों में धैर्य, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।
शिखा चतुर्वेदी ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान से निकली प्रतिभाएं भविष्य में जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
प्रतियोगिता के पहले दिन रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप सहित बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, क्रिकेट, शतरंज और बैडमिंटन जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अतिथियों ने टॉस उछालकर खेलों का शुभारंभ कराया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पूरे विद्यालय परिसर में दिनभर उत्साह, उमंग और खेल भावना का माहौल बना रहा। खिलाड़ियों की मेहनत और दर्शकों की तालियों ने आयोजन को यादगार बना दिया।
